EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पैंशनर्स की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

  • 02-Dec-2025

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन ने पैंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर जुलूस निकाला आऔर प्रधानमंत्री के नाम सबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इससे पहले संगठन के सभी सदस्य कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए तथा वहां से कैंडल मार्च निकालकर डीएम कार्यालय पहुंचे।  प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर बताया कि केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के टर्म्स आॅफ रिफरेंस में पैंशन विषय न रखने के कारण पैंशनर्स में आक्रोश है। आठवें वेतन आयोग में पैंशनर्स का विषय न होने के कारण कोई संस्तुति आने की संभावना नहीं होने से प्रदेश के पैंशनर अत्यंत दुखी हैं क्योंकि इस आयोग के पहले के आयोगों में पैंशनर्स का विषय सम्मिलित रहता था और संस्तुतियां भी आती रही हैं। केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग में पैंशनरों को बाहर कर उनके साथ बहुत अन्याय किया है। अतः केंद्रीय सरकार के पैंशनरों के साथ-साथ राज्य सरकार के 1,30,0000 लाख पैंशनरों में भी यह भावना बलवती हो रही है कि पैंशन पुनरीक्षण, मंहगाई राहत, राशीकरण की धनराशि की कटौती 10 वर्ष किये जाने और पैंशनर्स को अन्य पैंशनरी लाभ मिलने की संभावना क्षीण हो गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित सभी जिलों के पैंशनरों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। प्रदर्शन करने वालों में सतीश चन्द्र त्यागी अध्यक्ष, शिव शंकर सिंह महामंत्री, नूरूल इस्लाम, आनंद शर्मा, सोहनलाल कर्दम, जयवीर सिंह सोम, योगेन्द्र पाल सिंह, विष्णु शर्मा, धर्मवीर सिंह,दीपक कुमार, मंजू,शशी बाला, बनी सिंह चौहान आदि शामिल रहे।