EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जम्मू के उत्पादों को जमकर सराहा

  • 28-Nov-2025

राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में जम्मू- कश्मीर पवेलियन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और लगभग 13.50 करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री हुई। चौदह से 27 नवंबर तक आयोजित व्यापार मेला में जम्मू-कश्मीर पवेलियन में के अलग-अलग तरह के उत्पाद प्रदर्शित किये गये थे, जिसमें दुनिया भर में मशहूर हस्तकरघा, हस्तशिल्प, खेती और बागवानी के उत्पाद शामिल थे। इन उत्पादों को आगंतुकों ने सहाया और जमकर खरीदारी की। पिछले साल की तरह से इस वर्ष भी जम्मू-कश्मीर पवेलियन में एक जिला-एक उपत्पाद और भारत सरकार की ओर से प्रमाणित उत्पादों की बेहतरीन ब्रांडिंग और व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार किया गया। यहां पर लगे प्रमोशनल डिस्प्ले वेन्यू के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के विशेष स्थानों की झलक दिखाई दी, जिसने मेला में आने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके कारण कारीगरों, महिला व्यावसायियों , स्टार्टअप्स, कृषि उत्पाद संगठनों, स्व सहायता समूहों के लिए व्यावसायिक बातचीत के लिए अच्छा अवसर प्रदान किया। प्रदेश में आय सृजन, रोजगार सृजन और समावेशी आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने एक जीवंत और व्यवसाय-उन्मुख प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विभागों, निगमों और साझेदार एजेंसियों के साथ मिलकर किए गए प्रयासों की तारीफ की, जिसमें सांस्कृति और व्यवसाय का असरदार तरीके से मिश्रण था।