EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर विपक्ष और सरकार में सहमति

  • 03-Dec-2025

विपक्ष और सरकार के बीच संसद में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा को लेकर बना गतिरोध समाप्त हो गया। दोनों पक्षों में लोकसभा में आगामी मंगलवार और बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा कराने को लेकर सहमति बन गयी है। इस सहमति के बाद उम्मीद है कि बुधवार को सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।सोमवार से शुरु हुए शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर दोनों सदनों में भारी हंगामा किया जिसके कारण कामकाज बाधित हुआ। गतिरोध को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दिन में विपक्षी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें यह सहमति बनी। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ तथा मंगलवार को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच भी श्री रिजिजू ने कहा था कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को चर्चा कब कराई जाएगी इसको लेकर कड़ा रुख नहीं अपनाना चाहिए। सभी मुद्दे महत्वपूर्ण हैं और किसी भी मुद्दे पर नियमों के अनुरूप चर्चा कराने को तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा तुरंत कराने की अपनी बात अड़ा हुआ था।