EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बार काउंसिल में पउप्र की ताकत मजबूत करें: पंकज गुप्ता

  • 28-Nov-2025

वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने जिला हापुड की कोर्ट में पहुंचकर अधिवक्ताओं से उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के जनवरी में होने वाले चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक में बार काउंसिल में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व को मजबूत करने के लिए मंथन किया। बैठक में पंकज गुप्ता ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर बार-बार मुद्दा उठता है लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश की बार काउंसिल में ताकत कमजोर होने के कारण वह आवाज अनसुनी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि जनवरी में यूपी के चुनाव में अधिवक्ताओं को पश्चिम उत्तर प्रदेश की ताकत को मजबूत करने का काम करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि ऐसे सदस्यों को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में भेजा जाए जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के हक की लड़ाई लड़ सके और यहां की आवाज बन सके। अधिवक्ता अरूण कुमार अग्रवाल भी उनके साथ रहे।