EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

क्यूआर कोड के माध्यम से दें दान: डीएम सात दिसंबर को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

  • 03-Dec-2025

जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष 07 दिसम्बर 2025 का दिन “सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाये जाने हेतु एक सेल्फी स्टैण्ड कार्यालय में लगाया जायेगा। इसके लिए जनपद मेरठ के नागरिकों से अनुरोध है कि सभी सेल्फी स्टैण्ड पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करें ताकि इस शुभ अवसर पर मेरठ का नाम सबसे आगे रहे। उन्होंने बताया कि इस मद में एकत्र किया गया धन हमारी सशस्त्र सेनाओं में सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं दिवगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की सहायता व कल्याण कार्यों हेतु उपयोग में लाया जाता है। हमारी सेनाएं संसार की सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं। हमारी सेनाओं का अदम्य साहस विश्व में उदाहरण है। जिस कारण हम सभी देशवासी निश्चिन्त होकर जीवन यापन कर रहें है। अतः हम देशवासियों का भी कर्तव्य हो जाता है कि सैनिकों व उनके परिवारों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास करें और उन्हें तनिक भी एहसास न होने दें कि हम उनके प्रति उदासीन है। उन्होंने बताया कि जनपद-मेरठ द्वारा गत वर्ष में सबसे अधिक दान दिया, जिस हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मेरठ को एक रोलिंग ट्राफी भी प्रदान की गई है क्योंकि मेरठ एक प्रतिष्ठित जिला है और इस वर्ष भी हमारी पूरी कोशिश है कि इस बार भी जनपद मेरठ दान देने में अव्वल रहे। जिले के हर युवा पीढी से अनुरोध है कि इस कार्य हेतु अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस एक ऐसा शुभ अवसर है जब हम अपने छोटे से योगदान से अपने प्रिय वीर सैनिकों व उनके परिवारों के प्रति आभार प्रकट कर सम्मान प्रदर्शित कर सकते है। उन्होने जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, संस्थाओं तथा समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान देकर योगदान प्रदान करें। उन्होने बताया कि एकत्रित धनराशि चैक अथवा बैंक ड्राफ्ट द्वारा कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास (सैनिक भवन) मेरठ में जमा कराई जायेगी। जनपद मेरठ के नागरिकों से अनुरोध है कि यह सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2025 हेतु दान क्यू आर कोड के माध्यम से भी दे सकतें है। संज्ञान में लाना है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (रिवैनयू डिवीजन) के आदेशानुसार इस मद में जमा धनराशि आयकर मुक्त है। अतः व्यक्तिगत रूप में रू0 1,000-00 अथवा अधिक धनराशि दान स्वरूप देकर प्राप्ति रसीद कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास मेरठ से प्राप्त कर लाभ उठाये।